Tuesday, August 5, 2025
Homeअपराधग्राहक का था इंतजार... घर में छिपा कर रखा था 8 लाख...

ग्राहक का था इंतजार… घर में छिपा कर रखा था 8 लाख का पेंगोलिन, आरोपी गिरफ्तार

अजय श्रीवास्तव / रायपुर । विभिन्न तरीकों से वनों का क्षेत्रफल कम होता जा रहा है वही घने जंगलों में निवास करने वाले वन्य प्राणी भी धीरे-धीरे विलुप्त हो रहे हैं हालांकि सरकार ने कुछ वन जीवन के संरक्षण के लिए नियम और आपराधिक मामलों की धाराएं जरूर बनाई है लेकिन अपराधी उन सब को तोड़ वाले प्राणियों की या तो हत्या कर देते हैं या उन्हें अपनी लालच मे और भ्रामक भ्रांतियां के कारण उन्हें मार देते हैं या उन्हें पड़कर जिंदा ही बेच देते हैं ।

इसी तरह के एक संरक्षित सुरक्षित वन्य प्राणी पैंगोलिन जिसे स्थानीय भाषा में खाल-खपरी जीव भी कहा जाता है । यह विलुप्त प्रजाति का प्राणी को रायपुर जिले के खरोरा थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही करके कि थाना खरोरा क्षेत्र के ग्राम बुढ़ेनी निवासी एक व्यक्ति घर में जीवित खालखपरी (पेंगोलिन) र्है । आरोपी सतीश उर्फ शतीष उर्फ परदेशी पारधी निवासी ग्राम बुढ़ेनी से एक जीवित विलुप्त प्रजाति वन्यजीव (पेंगोलिन) जप्त किया गया । जप्त वन्यजीव नर (पेंगोलिन) का वजन 15 किलोग्राम मापा गया , जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती 8 लाख रुपए आंकी गई है ।

यह भी पढ़ें :- खिलेश देवांगन ने धरसीवा विधानसभा सीट से ठोकी दावेदारी की ताल… ब्लाक अध्यक्ष को सौंपा अपना आवेदन

आपको बता दें कि चीन वियतनाम मलेशिया जैसे देशों में साथ ही हमारे देश के उत्तर पूर्वी प्रदेशों में इसकी मुंह मांगी कीमत देने को हर व्यक्ति हमेशा तैयार रहता है । पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाना खरोरा में धारा 09, 39, 51, 52 वन्यजीव ( विलुप्त सुरक्षित संरक्षण वन्य प्राणी ) अधिनियम 1977 के तहत् अपराध दर्ज कर लिया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी –
सतीश उर्फ शतीष उर्फ परदेशी पारधी पिता शत्रुहन पारधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम बुढे़नी थाना खरोरा जिला रायपुर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments