अजय श्रीवास्तव/ भोपाल — पुरानी रंजिश को लेकर एक बार फिर राजा भोज की राजधानी भोपाल की मिट्टी ख़ून से सन गयी। कल एक मामले में कोर्ट की पैरोल पर जेल से रिहा हुए एक व्यक्ति को अवधि खत्म हो जाने के बाद उसे वापस सेन्ट्रल जेल भोपाल छोड़ने आए दो युवकों पर सेंट्रल जेल के बाहर ही चार युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे दोनों युवक बुरी तरह से लहुलुहान हो गये दोनों को गांधीनगर पुलिस ने इलाज हेतु एम्स में भर्ती कराया गया जहां एक युवक सुरेंद्र कुशवाह की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल विकास का इलाज जारी है। एक धायल से मिली जानकारी अनुसार सभी आरोपी टीटी नगर क्षेत्र स्थित पंशील नगर के रहने वाले है।
गांधीनगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 का अपराध दर्ज कर उनकी तलाश क्राइम ब्रांच और गांधी नगर पुलिस ने शुरू कर दी है। इस घटनाक्रम में पुलिस ने नये शहर के एक पुराने हिस्ट्रीशितर के गुर्गो पर को संदेह व्यक्त किया है। वहीं इस मामले के बाद मृतक के परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने टीटी नगर क्षेत्र के पंचशील नगर में चक्काजाम कर दिया है| मृतक के परिजनों ने पुलिस रिपोर्ट में हिस्ट्रीशीटर बदमाश का नाम एफआईआर में नहीं जोड़ें जाने को लेकर मृत युवक के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है। चक्काजाम कर रहे लोगों द्वारा आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उन पर कड़ी कार्रवाई को लेकर पुलिस से मांग कर रहे हैं। मौके पर एसीपी टीटी नगर चंद्रशेखर पांडे सहित आसपास के थाने का बल मौजूद हैं।