रायपुर/STAR NEWS| छत्तीसगढ़ प्रशासन के गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर से गृह विभाग के अपर सचिव द्वारा ग्राम डूमरखी थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज में 26-27 मई को हुई सुजीत स्वर्णकार एवं किरण काशी की हुई रहस्यमय मौत जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा संभाग के रेंज के पर्यवेक्षण में एसआईटी जांच टीम का गठन किया गया है।
इस जांच टीम में सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन पुलिस मुख्यालय की सुश्री रत्ना सिंह, मानक राम कश्यप उपपुलिस अधीक्षक सरगुजा नक्सल ऑपरेशन, वरिष्ठ रसायन वैज्ञानिक एवं अधिकारी पी.एस.भगत, एस. के.सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अधिकारी बायोलॉजी, निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, आरक्षक प्रेम सागर साहू एवं आरक्षक रूपन मंडल को शामिल किया गया है। या वही मामला है जिसे लेकर बजरंग दल की छत्तीसगढ़ इकाई लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही थी और इस रहस्यमई मौत को हत्या बताते हुए जांच की मांग कर रही थी जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने यह आदेश जारी कर जांच कमेटी की टीम गठित की है।