Thursday, July 3, 2025
Homeअपराधउड़ीसा के तीन तस्करों से 08 किलो अवैध गांजा जप्त...

उड़ीसा के तीन तस्करों से 08 किलो अवैध गांजा जप्त…

अजय श्रीवास्तव/ रायपुर। अवैध तरीके से गंजे की तस्करी और बेचने वाले तस्करों पर प्रदेश एवं राजधानी की पुलिस लगातार कड़ी कार्यवाही करती आ रहीं हैं । लेकिन इस अवैध कारोबार से जुड़े लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा सरकार ने कड़ा कानून बना तो दिया है लेकिन उसका भाई अभी भी इस तरह के अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों पर प्रभाव बनाता नहीं दिख रहा है ।

आज राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र मे स्थित महेश कोल्ड स्टोरेज के पास फिर तीन गांजा तस्करों से अवैध रूप से लाकर रायपुर में बेचने वालों से 8 किलो गांजा जप्त किया गया । पकड़े गए तीनों लोगों से पूछताछ में उन्होंने अपना स्थाई निवास उड़ीसा प्रदेश बताया ।

जप्त किए हुए 08 किलोग्राम गांजें का बाजार मूल्य लगभग 80 हजार बताया जा रहा है । तीनों आरोपीयों के उपर थाना खमतराई में धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर दिया है और आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है ।

यह भी पढ़ें :- मैं बनूंगा विधायक! राजधानी में दावेदारों की लगी भीड़, 92 कांग्रेसियों ने ठोंकी ताल, देखें लिस्ट

गिरफ्तार आरोपी —

(1) शान्ता कुमार पिता चौतन्य राणा उम्र 33 साल निवासी ग्राम गोरगुट थाना तुसरा जिला बलांगीर उड़िसा।
(2) शान्ता बाघ पिता गोड़ेश्वर बाघ उम्र 35 साल निवासी ग्राम गोरगुट थाना तुसरा जिला बलांगीर उड़िसा।
(3) शशिकांत बाघ पिता अचल बाघ उम्र 41 साल निवासी ग्राम गोरगुट थाना तुसरा जिला बलांगीर उड़िसा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments