Thursday, July 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़आगामी शिक्षा सत्र में छात्रों को समय पर मिले पाठ्य पुस्तकें -...

आगामी शिक्षा सत्र में छात्रों को समय पर मिले पाठ्य पुस्तकें – सीएम विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वितरण की निगरानी ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ से करने के दिए निर्देश

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों को समय पर निःशुल्क पुस्तकों का वितरण करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि विद्यार्थियों को समय-सीमा में पाठ्य पुस्तकें प्राप्त हो सकें इसके लिए वितरण कार्य की निगरानी आनलाइन ट्रेकिंग ऐप से की जाए।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को मंत्रालय में आयोजित छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की कार्यकारिणी सभा की 89वीं बैठक में ये निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों के मुद्रण हेतु कव्हर पेपर एवं इनर पेपर क्रय एवं अन्य निविदाएं जेम पोर्टल के माध्यम से करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें :- प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में 651 परिवारों की सनातन धर्म में घर वापसी

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, मुख्यमंत्री के सचिव मुकेश बंसल और बसवराजु एस., पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक संजीव कुमार झा भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments