रायपुर/STAR NEWS। दुर्गा प्रसाद प्रेमा मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान ने एक नई पहल समाज और लोगो के लिए लेकर फिर आगे आई है जिसमे मध्यम वर्ग या ग़रीब बच्चो के लिए हो शिक्षा से वंचित होते है महंगे कोचिंग क्लास के चलते कोचिंग नहीं के पाते उनके लिए बढ़ कर आगे आई है।
अब संस्था ऐसे बच्चो को शिक्षा देगी अगर आप अपने बच्चो को भेजना चाहते है तो संस्था के ऑफिस नया पारा दुर्गा मंदिर के सामने रायपुर में संपर्क कर सकते है संस्था के अध्यक्ष ने बताया की ये पहल उनकी धर्मपत्नी द्वारा की गई है वो चाहती है की हर बच्चा पढ़े और शिक्षित हो ताकि समाज में जागरूकता आ सके और लोग आगे अपनी जिम्मदारी समझ सके।