जगदलपुर। बस्तर के बकावंड ब्लॉक मुख्यालय में आबकारी विभाग और जिला प्रशासन ने मिलकर एक अनोखी कार्रवाई को अंजाम दिया। तस्करों और शराब कोचियों से जब्त की गई सैकड़ों शराब की बोतलों का ‘अंतिम संस्कार’ कर उन्हें जमीन में दफना दिया गया। यह शराब बकावंड, बस्तर, करपावंड और कोतवाली थाना, जगदलपुर से लंबे समय से जमा थी, और अब प्रशासन ने इसे नष्ट करने का फैसला लिया।
विशाल ‘कब्र’ में शराब की बोतलें दफन
जिला प्रशासन की मंजूरी के बाद एक बड़े मैदान में शराब की बोतलों के लिए विशाल गड्ढा खोदा गया। एसडीएम, तहसीलदार और सभी थाना प्रभारियों की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सैकड़ों बोतलों को व्यवस्थित रूप से गड्ढे में डालकर दफना दिया गया, ताकि अवैध शराब का यह स्टॉक हमेशा के लिए खत्म हो सके।
ग्रामीणों की हरकत ने बढ़ाई चिंता
कार्रवाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने शराब की बोतलें लपकने की कोशिश की, जिससे माहौल में हलचल मच गई। इस घटना ने प्रशासन के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग रात के अंधेरे में गड्ढा खोदकर बोतलें निकालने की कोशिश कर सकते हैं। प्रशासन ने इसकी निगरानी के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है।