Saturday, August 30, 2025
HomeBlogबिग न्यूज: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

बिग न्यूज: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

रायपुर/बलरामपुर/ प्रदेश में मंगलवार की सुबह रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई करोड़ों की डकैती मामले में पुलिस को सफलता मिली है। रामानुजगंज पुलिस ने छत्तीसगढ़ झारखंड अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा है. पुलिस ने नकदी और सोना छिपाकर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रायगढ़ डकैती के करोड़ों रुपए नगद और सोना भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर रही है. पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही डकैती का खुलासा किया जाएगा।

तीन आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ बैंक डकैटी के लूटे गए नगदी और सोना लेकर आरोपी झारखंड भागने की फिराक में थे। रामानुजगंज में ओड़िशा के नंबर प्लेट वाली ट्रक में से करोड़ों की नकदी और सोना पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल रामानुजगंज पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक घटना में 6-7 हथियारबंद बदमाश शामिल थे। पुलिस पकड़े गए इन आरोपियों से पूछताछ कर पूरे घटना के मास्टरमाइंड का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

ट्रक के आगे चल रही कार को भी पुलिस ने किया जब्त

रामानुजगंज चेकपोस्ट पर सभी वाहनों की पुलिस बारिकी से चेकिंग कर रही थी। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ट्रक के आगे चल रहे झारखंड नंबर प्लेट की कार चल रही थी। वाहनों की लंबी कतार और भीड़ का फायदा उठाकर कार में सवार कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए। कार के नंबर और पकड़े गए आरोपियों से पुलिस फरार लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।

अलर्ट मोड पर थी, पुलिस

छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायगढ़ में बांक डकैती के बाद झारखंड, ओडिशा, एमपी और बिहार पुलिस से संपर्क साधे हुए थी। छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों में जाने वाले सभी चेकपोस्ट और सीमावर्ती थाना, चौकी की पुलिस अलर्ट मोड पर थी। उच्चाधिकारियों से मिले इनपुट के आधार पर रामानुजगंज पुलिस लगातार झारखंड जाने वाले सभी गाड़ियों पर नजर बनाकर रखी हुई थी। इसी मुस्तैदी के चलते पुलिस को घटना के 24 घंटे के भीतर डकैती में लूटे गए रकम और सोने सहित कुछ आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है।

जांच पूरी होने के बाद पुलिस करेगी खुलासा

इस पूरी घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। हालांकि पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। लेकिन पुलिस ने अब तक पूरे मामले का खुलासा नहीं किया है। कितनी नगदी रकम और सोना बरामद किया गया है, बैंक से लूटे गए पूरे रकम मिले हैं या नहीं, इसकी जानकारी पुलिस ने अभी नहीं दिया है। जांच होने के बाद ही मामले को लेकर पुलिस पूरा खुलासा करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments