Saturday, August 30, 2025
HomeBlogCG CREIME:  वाहन चोरी अंदर

CG CREIME:  वाहन चोरी अंदर

रायपुर/ STAR NEWS| राजधानी रायपुर में लगातार दो चक्का वाहनों की चोरी से परेशान कुछ दिन पूर्व पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले चोरों की फोटो कुछ विशेष चौक चौराहों पर लगाई गई थी लेकिन फिर भी लगातार दै पहिया वाहनों की चोरी रोकने का नाम नहीं ले रही थी। इसी बीच 25 मई को चोरी की गई सफेद रंग की होण्डा एक्टीवा क्रमांक- CG/07/BB/3534, की पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही जो कि थाना धरसींवा रायपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो आरोपी ने इस गाड़ी के साथ अन्य कुछ ओर चोरी करने की बात स्वीकार कर सभी दो पहिया वाहनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रकरण में चोरी गई एक्टीवा के अलावा रायपुर शहर के विभिन्न जगहो सिविल लाईन, सरस्वती नगर, खम्हारडीह, रेल्वे स्टेशन के पास से अलग-अलग कम्पनी की दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया आरोपी की निशानदेही पर 06 नग एक्टीवा, 01 नग डियो, 01 नग महिन्दा डियोरो, 01 नग एचएफ डिलक्स, 01 नग हीरो मेस्ट्रो सहित कुल 10 नग दो पहिया वाहनों को पुलिस ने बरामद किया है जिनकी कीमत 6 लाख रुपए से अधिक आंकीं गई है। आरोपी वाहनों के लॉक को खोलने में प्रयोग वाली प्रयुक्त मास्टर चाबी को भी जप्त किया गया है।

आरोपी विगत 06 माह से चोरी की वारदात को अंजाम देते आ रहा है जो अपने गांव के पास सिलयारी रेल्वे स्टेशन से प्रायः ट्रेन से रायपुर आकर वाहन चोरी के वारदात को अंजाम देता आया है । आरोपी के खिलाफ पहले भी वाहन चोरी का एक मामला थाना आमानाका में दर्ज किया जा चुका है। इस चोरी करने वाले आरोपी के खिलाफ थाना खम्हारडीह में धारा 379 भादवि के प्रकरण दर्ज किया गया है। चेचिस और इंजन नंबर के आधार पर अब मालिकों तक इन वाहनों को सौंपने की तैयारी में है खम्हारडीह पुलिस।

आरोपी 
करण नेताम निवासी ग्राम खौना डेरापारा थाना धरसींवा रायपुर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments