अजय श्रीवास्तव/रायपुर — छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश पुलिस द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल का गठन इसलिए किया गया था, कि प्रदेश में किए जा रहे अवैध मादक पदार्थों गांजा, नशीले सिरप, प्रतिबंधित नशीली टेबलेटों,चरस, कोकीन ( चिट्टा ) देशी, अंग्रेजी शराब से जुड़े तस्करों पर लगाम लगाया जा सके। जिसके व्यापक नतीजा भी सामने आए। इस शासन की टीम के गठन के बाद तस्करों पर कार्यवाही में सफलता लगातार प्राप्त हो रही है। साथ ही तस्करों को यह प्रतिबंधित नशीले पदार्थ सामान उपलब्ध कराने वालों पर कार्यवाही करते हुए महाराष्ट्र नागपुर एवं मध्यप्रदेश के रीवा शहर के दुकानदारों अरेस्ट किया जा चुका है।
प्रदेश पुलिस की लगातार कार्यवाही के बाद भी इस तरह के नशीले सिरप टैबलेट और अन्य मादक पदार्थों के तस्करों में किसी भी किस्म का खौफ नहीं देखा जा रहा है और वह इस कारोबार में लगातार नए-नए तरीके आजमा कर ग्राहकों तक शरीर एवं मानसिक रूप से रोगी को नष्ट करने वाले समान की सप्लाई करते आ रहे हैं । इस तरह के नशीले पदार्थों के सेवन के बाद आरोपियों के द्वारा तरह-तरह के अपराध भी किया जा रहे हैं जिसे लेकर पुलिस सतर्क है आज राजधानी में फिर एक ऐसी ही कार्यवाही में पुलिस ने दो लोगों को मैं नशीले सिरप की बोतलों सहित गिरफ्तार किया।
पुलिस मुखबिर की जानकारी के बाद पुलिस थाने एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने राजधानी के रेलवे स्टेशन गेट नं. 02 पास 02 व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखें हुए है वे इन नशीले सिरप को बेचने वाले हैं तभी पुलिस टीम ने उन्हें नशीले सिरप सहित दबोचने में सफलता मिली।आरोपियों को रंगे हाथ। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 नग प्रतिबंधित नशीले सिरप वनरैक्स बरामद किया गया। प्रतिबंधित नशीली सिरप वनरैक्स को बरामद कर दोनों आरोपियों के खिलाफ गंज थाने में नारकोटिक एक्ट की धारा 21 एवं 22 अपराध दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी —
1. कुलदीप नारायण सिकदर निवासी टीकरकला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही।
2. करण नागवानी साकिन मंडी बाजार जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही।