जगदलपुर/STAR NEWS। बलौदाबाजार जिले के ग्राम महकोनी में हुए जैतखाम के अपमान, तोडफोड मामले में संतोषप्रद कार्यवाही न होने की स्थिति में सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित रैली के दौरान उग्र प्रदर्शन से जिला कलेक्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित परिसर में हुयी आगजनी व सैकड़ों वाहनों, शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंची है जो राज्य की भाजपा सरकार की नाकामी व लचर कानून व्यवस्था को दर्शाता है। इस नाकामी के विरोध में 18 जून को सुबह 11 बजे बस्तर जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर सिरहासार चौक पर धारना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील मौर्य ने समस्त कांग्रसजनों से उपस्थिति की अपील की है।


