रायपुर/STARNEWS| लगातार उड़ीसा के रास्ते पूरे देश भर के अवैध गांजे की तस्करी करने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बस एवं रेल मार्ग से लेकर जाते हैं। लेकिन लेकिन हर बार यह कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस इन्हें अपने शिकंजे में जकड़ लेती है। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2021 में एंटी नारकोटिक साइबर टीम का गठन किया गया था जिसके तहत लगातार अवैध नशे के कारोबार से जुड़े और नशे की सामग्री को पुलिस ने लगातार बरामद किया था ओर आज भी हर रोज कि आरोपियों को पकड़ने में सफल हो रही है और उनसे हर हफ्ते लाखों रुपए के अवैध मादक पदार्थों को बरामद किया जाता है।
पुलिस ने आज फिर एक मामले में अवैध गांजे के तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बार यह सफलता रायपुर की पुरानी बस्ती पुलिस को मिली हैं। पकड़ में आया आरोपी ग्राम टोडरपुर थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। यह आरोपी भी उड़ीसा के किसी जिले से गांजा खरीद कर प्रतापगढ़ बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी से दो अलग-अलग पैकटों में 10 किलो 260 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुरानी बस्ती पुलिस ने थाने में आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20B का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा गया है। जप्त गांजे की बाज़ार कीमत 1 लाख 2 हजार रूपए आंकी गई है।