Monday, August 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़नशा निषेध दिवस

नशा निषेध दिवस

रायपुर/STAR NEWS| पूरे विश्व में इस नशीले पदार्थों के शिकंजे में आज की युवा पीढ़ी जबरदस्त तरीके से जकड़ी जा रही है। हालांकि नशीले पदार्थों का सेंवन पहले भी किया जाता रहा है। लेकिन वर्तमान पीढ़ी का कुछ ज्यादा ही झुकाव देखा जा रहा है। इसके लिए आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रायपुर में भी एक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में रायपुर के संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, शासकीय विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, स्कूलों के शिक्षक एवं छात्रों छात्राओं सहित एनजीओ सहित शहरवासियों ने अपनी उपस्थिति दी।

इस अवसर पर संभाग आयुक्त संजय अलंग ने सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एक विशाल मानव श्रृंखला निर्मित कर नशे से दूर रहने का संदेश दिया। रायपुर शहर के सबसे ऊंची बहुमंजिला कलेक्टोरेट पार्किंग परिसर में संभागायुक्त अलंग ने अपने उद्बोधन में समाज व परिवार को बेहतर दिशा देने हर नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हिना ने अपने उद्बोधन में “भारतीय न्याय संहिता-23“ के मूल तत्वों से उपस्थित सभी को अवगत कराया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments