कोरबा/STARNEWS| छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट में अब तक की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 6336 वोटों से आगे चल रहीं| ज्योत्सना महंत को 70768 और भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को 64432 वोट मिले हैं|आपको बता दें कि कोरबा लोकसभा सीट पर अब तक तीन बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, जिसमें दो बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की जीत हुई है| इस लोकसभा की स्थापना परिसीमन के दौरान 2008 में हुई थी| इस सीट पर 2009 में पहली बार लोकसभा के चुनाव हुए थे| जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी चरणदास महंत ने चुनाव जीता था| इस बार कांग्रेस से ज्योतसना महंत और भाजपा से सरोज पांडेय मैदान पर हैं|
कोरबा लोकसभा सीट पर अब तक तीन बार आम चुनाव हो चुके हैं| पहली बार में कांग्रेस के दिग्गज नेता चरण दास महंत ने चुनाव में जीत दर्ज की थी| उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी करुणा शुक्ला को हराया था| 2014 के लोक सभा चुनाव में चरणदास महंत को बीजेपी के डॉ. बंशीलाल महतो ने शिकस्त दी थी| लेकिन फिर 2019 के चुनाव में चरणदास महंत ने अपनी धर्मपत्नी ज्योत्सना चरणदास महंत को चुनाव मैदान में उतारा और इस बार उन्होंने बीजेपी के ज्योति नंदन दुबे को हराया था| अब चौथी बार कांग्रेस से ज्योतसना महंत और भाजपा से सरोज पांडेय मैदान पर हैं|