Saturday, August 30, 2025
Homeराजनीतिमशहूर डॉली चायवाला ने भाजपा नेता के लिए किया प्रचार...देखें तस्वीरें

मशहूर डॉली चायवाला ने भाजपा नेता के लिए किया प्रचार…देखें तस्वीरें

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की तारीख अब एक दम पास आ चुकी है। इस कारण सभी राजनीतिक दलों ने खुद को चुनाव प्रचार में झोंक दिया है। अब नेता अपने प्रचार के लिए सेलिब्रिटी का भी सहारा ले रहे हैं। ऐसा ही नजारा गुरुवार को देखने को मिला नागपुर में। यहां नागपुर पूर्व के भाजपा उम्मीदवार के समर्थन मे आयोजित प्रचार सभा में मशहूर डॉली चायवाला भी पहुंचे। वह प्रचार के समय भाजपा के दिग्गज नेता और नागपुर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ दिखाई दिए हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने शेयर की फोटो
महाराष्ट्र विधानसभा में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंच चुका है। ऐसे मे सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सेलिब्रिटीज की भी मदद ले रही हैं।

बीजेपी नेता एवं नागपुर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने अपने X पर मंच पर डॉली चायवाले के साथ वाली फोटो शेयर की है।

कैलाश विजयवर्गीय ने क्या बताया?
भाजपा के प्रचार में डॉली चायवाला के साथ तस्वीर शेयर करते हुए भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा- “नागपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की। जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने भाजपा की महाविजय के लिए प्राण प्रण से जुटने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी कृष्णा खोपड़े सहित पार्टी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।”

यह भी पढ़ें :- जनजातीय गौरव दिवस बिरसा मुंडा के संघर्ष व सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक – अरुण साव

कब हैं चुनाव?
महाराष्ट्र में आगामी 20 नवंबर की तारीख को राज्य सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में एक साथ वोटिंग होगी। वहीं, वोटिंग के 3 दिनों बाद 23 नवंबर की तारीख को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments