Wednesday, January 28, 2026
HomeEDJHARKHAND NEWS: 5 दिन की ईडी रिमांड पर हेमंत सोरेन

JHARKHAND NEWS: 5 दिन की ईडी रिमांड पर हेमंत सोरेन

रांची| झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूर्व जमीन घोटाले के मामले में ईडी न्यायालय ने 05 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। कल सुबह से लेकर देर रात तक लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। इसके पूर्व उनके अनुरोध पर ईडी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए राजभवन जाने की मोहलत दी थी। हेमंत सोरेन द्वारा राज्यपाल को इस्तीफा सौंपे जाने के बाद ईडी ने उन्हें विधिवत रूप से गिरफ्तार कर लिया था।

हेमंत सोरेन को आज अदालत ने 5 दिन के लिए ईडी की रिमांड पर सौंपा दिया है, ताकि ईडी उनसे इस मामले में विस्तृत पूछताछ कर सके। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की उस याचिका को सुनने से इनकार कर दिया, जिसमें उन्हें ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उन्हें हाई कोर्ट जाना चाहिए। वहीं झारखंड में नई सरकार का गठन हो गया है। हेमंत सोरेन के भरोसेमंद चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जा चुकी है। कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भोक्ता को मंत्री बनाया गया है। विधायकों को एकजुट रखने के लिए हैदराबाद रवाना किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments