Sunday, August 3, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयफिल्म Jailer का गाना कावाला कर रहा जापानी राजदूत में मचा रहा...

फिल्म Jailer का गाना कावाला कर रहा जापानी राजदूत में मचा रहा धूम…. देखें पूरा वीडियो

स्टारन्यूज आईएनडी डेस्क। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) ने अपनी फिल्म ‘जेलर’ (jailer) के साथ पर्दे पर 2 साल के बाद कमबैक किया है. एक्टर की फिल्म रिलीज होने से पहले फैंस के बीच एक्ससाइटमेंट बढ़ा रही थी। वहीं रिलीज होने के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं 15 अगस्त यानी स्वतंत्रा दिवस (Independence Day) के मौके पर इसके कलेक्शन में उछाल को लेकर कयास लगाया जा रहा है। रजनीकांत की इस फिल्म ने शुरुआत से ही अपना बज बरकरार रखे हुए है, जिससे सुपरस्टार अभी भी बॉक्स ऑफिस के किंग बने हुए हैं।

साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ (jailer) का गाना कावाला लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। गाना कावाला की फैन लिस्‍ट में एक और नाम जुड़ गया है। भारत में जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी ने इस गाने पर वीडियो बनाई है। भारत में जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी ने हाल में अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर गाने पर डांस करते हुए एक क्लिप साझा की, जिसमें उन्होंने वही डांस स्टेप्स किए हैं, जो गाने में हैं। उनके डांस में जापानी यूट्यूबर मेयो सैन भी हैं। वीडियो काफी वायरल हो चुका है। 17 सेकेंड लंबे इस वीडियो की शुरुआत मेयो सैन की कोरियोग्राफी से होती है, जिसमें बाद में तमन्ना की तरह डांस करने की कोशिश की जाती है।

यह भी पढ़ें :- Fifa Women World Cup : पहली बार स्पेन ने जीता ख़िताब, जीत के बाद जश्न में डूबा पूरा स्पेन

उन्होंने लिखा, जापानी यूट्यूबर मेयो सैन के साथ कावाला डांस वीडियो, रजनीकांत के लिए मेरा प्यार जारी है। हिरोशी सुजुकी ने इसमें रजनीकांत की नकल करते हुए चश्मे वाला सीन भी किया। वीडियो को 5,00,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 10,000 से अधिक लाइक मिले हैं। रजनीकांत-स्टारर जेलर बॉक्स-ऑफिस विजेता के रूप में उभर रही है। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन 210.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया।

फिल्म की दुनिया भर में कमाई 392.20 करोड़ रुपये आंकी गई है। फिल्म को उत्तर भारत में सनी देओल-गदर 2 से कुछ प्रतिस्पर्धा मिल रही है, लेकिन रुझानों को देखते हुए यह बॉक्स-ऑफिस पर पूरी तरह से धूम मचाने के लिए तैयार है। बता दें कि कावाला गाने में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की कातिलाना अदाएं दिख रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments