Saturday, August 30, 2025
Homeअपराधमहाराष्ट्र का तस्कर 3 किलो से अधिक के गांजें सहित पुलिस पकड़...

महाराष्ट्र का तस्कर 3 किलो से अधिक के गांजें सहित पुलिस पकड़ में

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस और राज्य सरकार ने अवैध मादक पदार्थों के कारोबारीयों पर लगातार कसावट लाकर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है। उड़ीसा प्रदेश में सबसे ज्यादा गांजें की फसल का उत्पादन चोरी छुपे किया जाता है, वहीं से पूरे देश भर के उड़ीसा से अवैध गांजें को लाकर छत्तीसगढ़ के रास्ते पूरे देश भर में तस्करी की जाती है। लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस की सजगता से गांजा तस्कर लगातार जेल भेजे जा रहे हैं । लेकिन तस्करों पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही हैं।

इसी कड़ी में आज फिर राजधानी रायपुर पुलिस को एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को दबोचने में सफलता हाथ लगी है। आज को मुखबिर से सूचना मिली,कि डीकेएस अस्पताल के पीछे एक व्यक्ति के पास गांजा रखकर छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र लेकर जा रहा है।

यह भी पढ़ें :- लाखों की ठगी करने वाले फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

मिली सूचना पर रायपुर पुलिस की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार को सूचना पर आरोपी को गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 हजार 5 सौ रूपये का 3 किलो 400 ग्राम बरामद कर लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी का अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी
हरिश विश्वकर्मा पता साइन नाइक थाना धारावी, महाराष्ट्र।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments