Friday, July 4, 2025
HomeBlogअवैध रेत खनन में शामिल 6 चैन माउंटिंग खनिज विभाग ने की...

अवैध रेत खनन में शामिल 6 चैन माउंटिंग खनिज विभाग ने की सील।

अजय श्रीवास्तव /गरियाबंद। रेत माफियाओं द्वारा कई महीनो से महानदी का सीना चीर कर बड़ी ही बेदर्दी के साथ अवैध रूप से रेत खुदाई का कार्य कर रहे हैं। यह अवैध कारोबार से जहां पर्यावरण को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है ,उसके साथ ही शासन के राजस्व का भी लाखों रुपए में नुकसान हो रहा है।

NGT के बनाई गई नियमावली का खुले आम उल्लंघन हो रहा है और शायद वन विभाग राजस्व विभाग और सबसे महत्वपूर्ण विभाग इसके संरक्षण में यह सब काम हो रहा है वह है खनिज विभाग ।

खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस मार्ग से कई बार निकलते हैं लेकिन उनकी नजर इस अवैध कारोबार पर नहीं पड़ती लगातार जनता का विरोध जब सामने आता है तो खनिज विभाग हरकत में आता है।

खास बात यह भी रहती है कि एनजीटी के नियम के अनुसार शाम के बाद खनन का कार्य न किया जाए और ना ही रेत परिवहन का कार्य किया जाए। एक गौर करने वाली बात यह भी है कि परिवहन विभाग इस पर खास तौर पर आंखें मूंदे बैठा हुआ है ओवरलोडिंग वाहनों से जहां ग्रामीण सड़कों बहुत बुरी तरह से नुकसान होता है साथ ही नेशनल हाईवे पर भी लापरवाही पूर्ण वाहन चलाने से दोपहिया चालकों के आंखों में रेत उड़ने के कारण चालकों के आंखों पर नुकसान की संभावना बनी रहती है।

लगातार स्थानिक ग्रामीण ऑन की अवैध रेत खनन की शिकायतों के बाद आज गरियाबंद रायपुर जिले के खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त करवाई की गई जिस में गरियाबंद जिले के परसादा जोशी और रायपुर जिले के चंपारण स्थित महानदी में संचालित की जा रही अवैध रेत खदानों से 6 चैन माउंटिंगों को जप्त करने की कार्यवाही की गई और इन सभी गाड़ियों को मौके पर सील कर दिया गया।

आज हुई कार्यवाही में यह बात सामने आई की सभी चैन माउंटिंग मशीनें बंद अवस्था में नदी के किनारो में खड़ी थी। गांव के प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया है कि रोजाना यहां ( परसदा जोशी चंपारण) लगभग 200 से अधिक एक घाट पर बड़े-बड़े हाईवे रेत भरवाने के लिए लाइन में खड़े रहते हैं।

आज इन हाईवे का वाहन न खड़ा होना और किसी भी मशीन का रेट लोडिंग का काम नहीं करना खनिज विभाग का अवैध रेत खदान संचालकों के साथ विधि भगत की ओर इंगित करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments