Thursday, July 31, 2025
Homeराजनीतिमोदी रोजगार की नहीं, बेरोजगारी की गारंटी हैं : प्रियंका गांधी

मोदी रोजगार की नहीं, बेरोजगारी की गारंटी हैं : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है ‎कि पीएम मोदी रोजगार नहीं, बेरोजगारी की गारंटी है। उन्होंने कहा ‎कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव आते ही गारंटी की बात करने लगते हैं लेकिन सच यह है कि मोदी रोजगार नहीं, बेरोजगारी की गारंटी हैं।

र‎विवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा ‎कि आंकड़ों के अनुसार देश में करीब 30 लाख सरकारी पद खाली हैं। जब‎कि हमारे देश के करोड़ों युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने इन पदों को भरने के लिए दिखावे के सिवा कुछ नहीं किया है।

यह भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में 27 IPS अधिकारियों के तबादले, 10 पुलिस महानिरीक्षकों , दो परिवहन आयुक्तों का स्थानांतरण ! लिस्ट जारी

प्रियंका गांधी ने कहा ‎कि जुलाई 2022 में सरकार ने संसद को जानकारी दी थी कि आठ साल में 22 करोड़ युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन किया लेकिन नौकरी केवल सात लाख युवाओं को ही मिली। यानी लगभग 21.93 करोड़ योग्य युवा बेरोजगार ही रह गए। सालाना दो करोड़ नौकरियों का वादा करने वाली भाजपा सरकार न पहले से मौजूद नौकरियां दे पाई, न ही नये रोजगार बना सकी। ‎प्रियंका ने कहा ‎कि प्रधानमंत्री चुनावों में गारंटी तो देते हैं। असल में उनकी गारंटी बेरोजगारी की ही गारंटी मात्र है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments