Wednesday, January 21, 2026
Homeराष्ट्रीयड्रोन दीदियों को पीएम मोदी ने दिया बड़ा तोहफा, कृषि ड्रोन संवार...

ड्रोन दीदियों को पीएम मोदी ने दिया बड़ा तोहफा, कृषि ड्रोन संवार रहा SHG सदस्यों की जिंदगी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ड्रोन दीदियों को एक शानदार तोहफा दिया है। राजधानी दिल्ली के पूसा स्थित राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित सशक्‍त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे पीएम मोदी ने नमो ड्रोन दीदियों की ओर से कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग का प्रदर्शन देखा। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हजार से अधिक ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को ड्रोन भी सौंपे हैं।

देश की 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं : कृषि ड्रोन

इस कार्यक्रम में देशभर के 11 अलग-अलग हिस्सों से भी ‘नमो ड्रोन दीदियों’ ने हिस्सा लिया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन ‘लखपति दीदियों’ को भी सम्‍मानित किया, जिन्‍होंने दीनदयाल अंत्‍योदय योजना-राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सहायता से सफलता के परचम फहराए हैं।

यह भी पढ़ें :- राज्य स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियो के महापंचायत में प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने स्‍वयं सहायता समूहों को रियायती ब्‍याज दरों पर लगभग 8 हजार करोड़ रुपये का ऋण भी प्रदान किया है। यह ऋण बैंक की ओर से प्रत्‍येक जिले में बनाए गए बैंक संपर्क शिविरों के माध्‍यम से दिए जाने का प्रावधान है। यहां पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि आज का आयोजन महिला सशक्तिकरण के लिहाज से ऐतिहासिक है। आज मुझे नमो ड्रोन दीदी अभियान के तहत 1 हजार आधुनिक ड्रोन महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सौंपने का अवसर जो मिला है। इसे देखते हुए मैंने यह फैसला लिया है कि अब 3 करोड़ लखपति दीदी के आंकड़े को हमें पार करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज 10 हजार करोड़ रुपये की राशि भी इन दीदियों के खाते में ट्रांसफर की गई है।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments