Thursday, July 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़लोकसभा चुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी

लोकसभा चुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी

रायपुर।STAR NEWS| छत्तीसगढ़ में विधनसभा और लोकसभा चुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव की बारी है। चुनाव से पहले प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में वार्डों का आबादी के हिसाब से परिसीमन किया जाएगा। नए परिसीमन में ज्यादा आबादी वाले वार्डों के वोटर्स का नजदीक के कम आबादी वाले वार्डों में समायोजन किया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों के नाम वार्डों के परिसीमन करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश में वार्डों के परिसीमन के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए गए है। जारी आदेश में कहा गया है कि जनगणना निदेशालय द्वारा जनगणना 2011 के जनसंख्या संबंधी आंकड़ो के अनुसार प्रत्येक वार्डो की जनसंख्या में हुई वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए नए सिरे से वार्डो का परिसीमन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments