Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़राज्य शासन ने न्यायिक जांच टीम का किया गठन

राज्य शासन ने न्यायिक जांच टीम का किया गठन

रायपुर/STAR NEWS| बड़ौदा बाजार जिले में जिला मुख्यालय के दो प्रमुख कार्यालयों में हुई आगजनी की घटना पर कड़ा रूख अपनाते हुए पूर्व में ज़िले में पदस्थ IAS एवं IPS को हटाते हुए एक और बड़ी कार्यवाही की दोनों को कार्य में लापरवाही बरतने के लिए राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है, वहीं इस घटनाक्रम के लिए राज्य शासन ने एक न्यायिक जांच टीम का गठन कर दिया है। यह जांच कमेटी तीन माह के अंदर पूरी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी। गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश को जांच अधिकारी नियुक्त किया है l राज्य शासन ने 6 बिन्दुओं पर जाँच के लिए एकल सदस्यीय न्यायिक जाँच का आदेश जारी किया है l छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश श्री सी बी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम इस घटना की जाँच कर 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को देंगे ल ज्ञातव्य है कि विगत 15 और 16 मई 2024 की रात्रि में बलौदाबाजार जिले के गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने गत दिवस बलौदाबाजार में न्यायिक जांच कराये जाने की घोषणा की थी l गृह मंत्री की घोषणा पर राज्य शासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश सी बी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम घटना की जाँच करेंगे और 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को देंगे l

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments