Thursday, July 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़आरंग में दो दिवसीय राजा मोरध्वज महोत्सव 2024 का हुआ समापन

आरंग में दो दिवसीय राजा मोरध्वज महोत्सव 2024 का हुआ समापन

रायपुर। आरंग महोत्सव की समापन पर पहुंचे केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ,रायपुर सांसद सुनील सोनी पहुंचे। वहीं एक से बढ़कर एक प्रस्तुति क्षेत्रीय कलाकारों ने तो दिया उसके पश्चात पद्मश्री अनुज शर्मा नाईट धरसींवा विधायक की प्रस्तुति से झूम उठा पूरा आरंग शहर, इस महोत्सव के अंतिम दिवस में अलंकरण के साथ साथ आरंग के समस्त पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।।

धर्मस्य,स्कूली,उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा आरंग में मिली प्राचीन जैन मूर्ति आरंग में ही रहेगी। उन्होंने आरंग में संग्रहालय बनाने के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही राजा मोरध्वज महोत्सव के लिए सालाना 5 लाख की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें :- पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर 76वीं पुण्यतिथि पर बापू को दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ने विधायक बनने के बाद से अपनी पहली अनुज नाइट की प्रस्तुति आरंग में दी और समा बांधा हजारों की संख्या में आरंग विधानसभा की जनता ने कार्यक्रम का आनंद लिया। साथ ही आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने आरंग की जनता,सर्व समाज को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया और सफल कार्यक्रम की सभी को बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments