अजय श्रीवास्तव। बीजापुर। बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत कोरचोली – लेण्ड्रा के जंगलों नक्सलियों के छुपे होने की सूचना पर DRG, CRPF की कोबरा बटालियन 205, 202, 210 के साथ केरिपु की एक टीम के साथ बस्तर बटालियन की संयुक्त सुरक्षाबलों की टीम को कल 02 अप्रैल को नक्सली संगठन पीएलजीए कंपनी नम्बर 02 के कमांडर वेल्ला, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम के साथ अन्य 100 के लगभग हथियारों से लैस नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी।
सुरक्षा बलों के साथ-साथ जिला प्रशासन भी सतर्क है क्योंकि बस्तर में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। प्रदेश के बस्तर संभाग में शांति पूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न करने के लिए सुरक्षा बल इस सूचना पर तुरंत एक्शन में आए। मिली सूचना के बाद सुरक्षा बल तुरंत मुंह अंधेरे मौके के लिए रवाना हो गए। सुरक्षाबलों को मिली सूचना सही निकली मौके पर वहां 100 की संख्या में नक्सली संगठन के लोग इकट्ठे थे। सुरक्षा बलों द्वारा उन्हें आत्म समर्पण की बात कही गई तो उन्होंनेसदस्यों ने अचानक बंदूकों से गोलियां चलानी शुरू कर दी। लगातार हो रही गोलीबारी के जबाब में सुरक्षाबलों की तरफ से भी गोलियों चलने लगी । लगातार दोनों ओर से कुछ घंटे तक हो रही गोलीबारी के बाद नक्सलियों के पैर उखड़ने लगे और वह जंगल का फायदा उठाकर पीछे पैर भाग खड़े हुए।
नक्सलियों के द्वारा जब बहुत समय तक सुरक्षाबलों के उपर गोलियों चलाना बंद कर दिया तब सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्र का सर्चिंग अभियान शुरू किया इस सर्चिंग अभियान में सुरक्षा बलों को गोलियों से छन्नी हुए 13 नक्सलियों के शव मिले। इन 13 नक्सलियों में 10 पुरुष एवं 03 महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए। मारे गए नक्सलियों से सुरक्षाबलों की टीम ने मुठभेड़ में मृत नक्सलियों के पास से ये हथियार और सामग्रियां बरामद की है।
01 नग 7.62 एलएमजी रायफल के साथ 58 राउण्ड गोलियां
01 नग 303 रायफल रायफल के साथ 39 नग गोलियां ,
01 नग 12 बोर सिंगल शॉट रायफल
03 नग बीजीएल लांचर के साथ 17 नग लांच सेल।
02 नग एयर गन
01 नग हेण्ड ग्रेनेड
01 नग यूबीजीएल सेल
07 नग टिफिन बम के साथ ही जिलेटिन स्टीक कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, उपकरण-लेपटॉप, डीव्हीडी राईटर, वॉकीटॉकी अन्य नक्सली वर्दी, पिटठू, सोलर प्लेट, मेडिकल दवाइयां , प्रतिबंधित नक्सली संगठन के प्रचार प्रसार एवं साहित्य सामग्री के साथ अन्य दैनिक उपयोग में आने वाला सामान मौके से बरामद किया गया है।
मुठभेड़ में मारे गये सभी माओवादियों के शवों के पंचनामा पोस्टमार्टम के साथ अन्य कानूनी कार्यवाही की जा रही है। कमांडर वेल्ला, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 70-100 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बलो की कार्यवाही।