Tuesday, January 13, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयगौरव वल्लभ का बड़ा बयान सतनाम विरोधी नारे नहीं लगा सकता...

गौरव वल्लभ का बड़ा बयान सतनाम विरोधी नारे नहीं लगा सकता…

नेशनल डेस्क। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर अपना इस्तीफा पोस्ट किया है। साथ ही पोस्ट में पार्टी छोड़ने का कारण भी बताया है। गौरव वल्लभ ने कहा कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकते हैं।

गौरव वल्लभ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, कहा कि कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है। उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments