नई दिल्ली। आचार संहिता के बाद से एक महीने में केंद्रीय निर्वाचन आयोग को 200 शिकायतें मिली । इनमें से 169 का निपटारा कर दिया गया है। आम चुनाव का ऐलान होने के साथ पूरे देश में 16 मार्च को चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी।
चुनाव आयोग ने 169 शिकायतें का किया निराकरण
पिछले महीने सात राजनीतिक दलों के 18 जनप्रतिनिधियों ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात की थी और अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं। इसी प्रकार अनेक राज्यों में भी अनेक लोग शिकायतें लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे।
आयोग के पास आईं 200 शिकायतों में से 169 में सुनवाई पूरी कर निपटारा कर दिया गया। चुनाव आयोग को भाजपा नेताओं द्वारा 51 शिकायतें दर्ज कराई गईं। इनमें 18 का निपटारा कर दिया गया। इसी प्रकार कांग्रेस की ओर से 59 शिकायतें मिली थी। आयोग ने इनमें 51 को निपटारा कर दिया है। इसके अलावा 90 शिकायतें अन्य राजनीतिक दलों की आईं, जिनमें से 80 पर कार्रवाई की गई है।