Saturday, August 30, 2025
Homeराजनीतिरामनवमी पर गृह मंत्री अमित शाह ने छिंदवाड़ा के 400 साल पुराने...

रामनवमी पर गृह मंत्री अमित शाह ने छिंदवाड़ा के 400 साल पुराने राम मंदिर का किया दर्शन

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव का प्रचार करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंचे वहां उन्होंने रोड शो किया था और बुधवार को अमित शाह ने रामनवमी के मौके पर यहां के ऐतिहासिक राम मंदिर में दर्शन किए। वहीं उन्होंने पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को रामनवमी के अवसर पर छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। यह ऐतिहासिक और लगभग 400 साल पुराना मंदिर है और इसका शंकराचार्य से करीबी नाता रहा है।

बता दे कि केंद्रीय गृहमंत्री मंगलवार शाम छिंदवाड़ा पहुंचे थे। उनका यहां ऐतिहासिक रोड शो हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में भी किया था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने एक्स पर भी लिखा कि छिंदवाड़ा रोड शो का जोश और उत्साह भाजपा की प्रचंड जीत का संदेश है। इस अपार स्नेह और समर्थन के लिए छिंदवाड़ा की जनता का मैं हृदय से आभार मानता हूं।

भाजपा सूत्रों का कहना है कि रोड शो के बाद अमित शाह ने मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ बंद कमरे में काफी देर बातचीत की।

यह भी पड़ें :- छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने भाजपा किया समर्थ, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने जताया आभार

इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के साथ कुछ हिदायत दी और नई रणनीति पर काम करने की भी बात कही। सूत्रों का कहना है कि शाह ने नेताओं से किसी भी कीमत पर छिंदवाड़ा सीट जीतने की बात कही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments