Friday, November 28, 2025
Homeअपराधलाखों के अवैध गांजे की खेप के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

लाखों के अवैध गांजे की खेप के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस के साथ प्रदेश पुलिस इन दिनों ऑपरेशन निजात अभियान चला रखा है। जिसके तहत् रायपुर पुलिस भी लगातार अवैध मादक पदार्थों के बिक्री एवं परिवहनकर्ताओं के खिलाफ लगातार कार्यवाहीं कर रही है। इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन करते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दे रायपुर के सरस्वती नगर थाने में मुखबिर की मिली सूचना के बाद थाने के बल के साथ एंटी नारकोटिक एंड साइबर क्राइम ब्रांच टीम ने भी उड़ीसा के अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को कबीर चौक के शनि मंदिर पास कार से 40 किलो अवैध गांजा परिवहन करते हुए। पूछताछ में आरोपी द्वारा गांजा को उडीसा से लाकर यहां लोकल गांजा बेचने वालों को उपलब्ध कराता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में लोकल गांजा बेचने और खरीदने वालों की जानकारी ले रही है। आरोपी पूर्व में भी थाना सरस्वती नगर रायपुर एवं बलौदा बाजार से आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के मामले में प्रकरणों में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें :- नक्सलियों से भाईचारा निभाती कांग्रेस की यह बेहद शर्मनाक गिरावट, अपने इस बयान के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश और बस्तर की जनता से बिना शर्त माफी मांगे : अरुण साव

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 40 किलोग्राम गांजा, और परिवहन करने वाली कार क्रमांक सी जी/04/एल पी/4515 को जप्त कर नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी का मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी नरेश निहाल निवासी ग्राम लखीमपुर पोड़ापाली थाना राजा-खरियार जिला नुवापाड़ा उडीसा। जिनका हाल पता – इंद्रप्रस्थ कालोनी ई.डब्ल्यू.एस.ई. – 218 थाना डी.डी.नगर रायपुर को पकड़ा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments