रायपुर — बिलासपुर से रायपुर की ओर आ रही शालीमार से लोकमान्य तिलक जाने वाली ट्रेन में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब यह ट्रेन रायपुर के आउटर के स्टेशन उरकुरा स्टेशन से गुजर रही थी तभी चलती ट्रेन के एसी कोच कोच के ऊपर एक लोहे का खंबा आ गिरा।
यह खंबा शालीमार लोकमान्य तिलक ट्रेन के B6 कोच की खिड़की के पास गिरने के कारण कारण एसी कोच की खिड़की का कांच टूट गया टूटे हुए कांच के कारण खिड़की के पास बैठे दो यात्रीयों को गंभीर रूप से चोट लग गई है। इसमें से एक घायल नाबालिक है जिसकी आंख के पास चोट और एक युवक का हाथ कटा है ।रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर दुर्धटना में चोटिल हुए दोनों घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। रेल्वे के डीआरएम समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर।