Tuesday, January 13, 2026
Homeअपराधओवर रेट में शराब की बिक्री

ओवर रेट में शराब की बिक्री

रायपुर| गंज शराब भट्टी के सुपरवाइज़र गोविंद , गजानंद, शेख़ जमील और बादल को आबकारी विभाग ने किया ब्लेकलिस्टेड। शराब भट्ठी के बाहर जमील और गजानंद के द्वारा अवैध रूप से ओवर रेट में शराब बिकवाकर सरकार के राजस्व की चोरी के आरोप में ब्लैक लिस्टेड किया गया है। राजधानी आबकारी विभाग की कार्यवाही। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ जमील और गजानंद पहले भी आबकारी धराओ में जेल जा चुके है, ऐसी जानकारी मिली है, कि इन दोनों का नाम गंज थाने में निगरानी बदमाश के रूप में दर्ज है। ऐसी भी जानकारी मिली है कि दोनों पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के नेताओ और पुलिस थाने की पेट्रोलिंग वाहन के कुछ तथाकथित लोगो का संरक्षण था। गोविंद प्राईवेट ठेका कंपनी BIS का ठेका मज़दूर के रूप में काम कर रहा था

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments