रायपुर/STARNEWS| IPL के तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा CCPL का आयोजन । इस मैच में सीएम विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही फेमस सिंगर बी प्राक ओपनिंग सेरेमनी में होंगे शामिल। 7 जून से 16 जून तक चलेगी CCPL मैच प्रतियोगिता।7 जून को होने वाली क्रीकेट मैच में छग स्टेट क्रिकेट प्रियम लीग कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ अध्यक्ष विजय शाह ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पहला मैच शाम 8 बजे होगा शुरू, टोटल टूर्नामेंट आईपीएल के तर्ज पर होंगे। आईपीएल और BCCI के नाम से होगा यह आयोजन।
इन मैचों में रायपुर राइनोस, बिलासपुर बुल्स, सरगुजा टाइगर्स, बस्तर बाइसंस, रायगढ़ लायंस, राजनांदगाँव पैंथर्स क्रिकेट टीमों के बीच खेला जाएगा ये मैच। नयी राजधानी स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा यह आयोजन 07 जून की शाम 5 बजे होगा CCPL का आगाज़, बॉलीवुड सिंगर B PRAK भी पहुंचेंगे रायपुर स्टेडियम।प्रतिदिन दो मैच का होगा आयोजन पहला मैच 3 : 15 बजे और 2nd मैच 7 बजे होगा शुरू। मैच को चार कैटीगिरी में खिलाड़ियों का किया गया चयन,कुल 6 मैचों में 130 प्लेयर हिस्सा लेंगे। मैच में रणजी और अंडर 90 के टॉप के प्लेयरों को चायनित किया गया है।पहला मैच रायपुर रॉयल्स और बिलासपुर ब्यूल्स के बीच खेला जाएगा क्रिकेट मैच। रायपुर रॉयल्स के कप्तान शशांक सिंग और बिलासपुर ब्यूलस के कप्तान अमरदीप खरे है।
CGPL आइकॉन प्लेयर की खिलाड़ियों को प्रत्येक ग्रेड A को – कैटीगिरी 25000 रुपए
ग्रेड B को- कैटीगिरी 20000 रु
ग्रेड C को – कैटीगिरी 15000 रू
ग्रेड D को – को 10000 हज़ार रु की इनाम राशि दी जाएगी।
शाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव और खेल मंत्रियों से भी मैच में उपस्थित रहने का छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की ओर से निवेदन किया गया है| 15 जून को होगा सेमीफाइनल 1:15 बजे होगा पहला सेमीफाइनल। उसी दिन 2nd सेमीफाइनल 5:15 बजे होगा, 15 जून को होगा पहला सेमीफाइनल, Sony 10 चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा इन मैचों को। CGPL क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण लाइव टेलीकास्ट का किया जाएगा कार्यकर्म का आयोजन,