रायपुर/STAR NEWS| कल देर रात राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र में एक आवासीय बस्ती के अंदर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों के बीच पथराव मारपीट और घर में जलते हुए गैस सिलेंडर और पटाखे जलाकर फेंकने की घटना सामने आई थी और पूरी बस्ती में उपद्रव फैल गया था। घटनाक्रम की जानकारी पर थाना स्टाफ सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे। यह हंगामा देर रात तक चला पुलिस दबाव पूर्ण बनाते हुए मामला शांत किया एवं इस घटना में शामिल आरोपियों 07 आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।
इन गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बलवा,हत्या के प्रयास, बलात् घर में घुसकर मारपीट, घरेलू सामान की तोड़फोड़ एवं आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कल देर रात यह उपद्रव मौदहापारा इलाके में नशे के सौदागरों के बीच हुए गैंगवार को लेकर हुआ है। मुस्कान रात्रे एक गैंग की सरगना है। जिसपर पहले से ही गंज एवं मौदहापारा थाना सहित कुछ अन्य थानों में नारकोटिक एक्ट सहित अन्य अपराधिक प्रकरण दर्ज है।