रायपुर/STAR NEWS| जिन मशीनों को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। अब वे भी अब चोरों के निशाने पर है| पूरे देश में लगातार एटीएम मशीनों पर चोरों की कारस्तानी की खबरें आती रहती है। एक ऐसा ही मामला रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा से आया है, तिल्दा से लगभग 10 किलोमीटर दूर बसे एक गांव सरोरा में लगी ATM मशीन को उखाड़कर लेकर रफू चक्कर हो गए।
चोरों ने शुक्रवार की देर रात लगभग 2:00 बजे के करीब ग्राम पंचायत सरोरा में रोड किनारे स्थित india 1 नामक एक कम्पनी की एटीएम मशीन को उखाड़कर अपने साथ लायी गई चार पहिया वाहन में उठाकर ले गए। मौके पर देखने से लगता है कि पहले गाड़ी से एटीएम को उखाड़ा और फिर गाड़ी में लेकर फरार हो गए।
कम्पनी के अधिकारी ने पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में बताया है कि मशीन के अंदर 4 लाख 63 हजार 3 सौ रुपए रखे हुए थे। गौर करने वाली बात क्या है की एटीएम मशीन के साथ-साथ चोर सीसीटीवी कैमरे के सारे उपकरण भी ले भागे हैं। यह वहीं थाना क्षेत्र है जिसके अंतर्गत 20 जून को शाम 6 बजे के करीब एक सिविल ठेकेदार के मोटरसाइकल के हैंडल पर रखे 7 लाख रुपए की उठाईगीरी हुई थी। लगातार इस तरह की घटनाओं से स्थानीय नागरिकों में रोज देखा जा रहा है। इन दोनों घटनाओं के बाद राजधानी की थाना पुलिस एवं एमपी क्राइम ब्रांच साइबर सेल की टीम एक्टिव हो गई है।
जानकारी अनुसार जब हमारे संवाददाता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर से गांव का नाम गलत बताने की बात कही तो वे नाराज हो गए और उन्होंने जानकारी देने से साफ साफ मना कर दिया। आप सोच सकते हैं कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। तिल्दा थाना के अंतर्गत दो दिनों में दो गंभीर बड़ी वारदातें जिसमें नागरिकों के लाखों रुपए लूटकर अनजान शख्स ले गए वहीं पुलिस इस मामले पर जानकारी साझा करने के बजाए पत्रकारों को जानकारी देने से मनाकर रही है।