रायपुर/STAR NEWS| आज मुख्यमंत्री निवास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 15 नवीन इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 15 जिलों के लिए रवाना किया। इस दौरान वाहनों के उपयोगिता और तकनीकी विशेषताओं की भी जानकारी ली।
आधुनिक तकनीक से सुसज्जित ये इंटरसेप्टर वाहन प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण में मददगार होंगे। इसके साथ ही तेज गति से एवं नशापान करके गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, सांसद संतोष पांडेय, विधायक अनुज शर्मा भी उपस्थित रहे।