Monday, August 4, 2025
Homeअपराधट्रेडिंग के नाम 74.49 लाख रुपए की ठगी करने वाले 2 आरोपियों...

ट्रेडिंग के नाम 74.49 लाख रुपए की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा…

रायपुर। राजधानी पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार किया है बता दे कि पुलिस ने इन्हे दुर्ग से गिरफ्तार किया गया है प्रार्थी डॉक्टर प्रकाश गुप्ता द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराया था। कि शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 74.49 लाख रुपए की ठगी की गई है। इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया।

निर्देसानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई। आरोपी आशीष साहू द्वारा विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने साथी आरोपी विकास चंद्राकर को दिया गया था। उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से 25 लाख रुपए जमा करवाए गए थे। बैंक खातों के एवज में विकास चंद्राकर ने कमीशन के रूप में 3.70 लाख रुपए आशीष को दिया था। आरोपी विकास चंद्राकार निवासी भिलाई पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

यह भी पढ़ें :- एक पेड़ मां के नाम : 15 अगस्त के अवसर पर 15 लाख पेड़ लगाएगा रक्षा मंत्रालय

बता दें की यह वर्चुअल नंबर का प्रयोग करता है और अन्य लोगों से बैंक खाते किराया में लेकर ठगी की रकम जमा करवाने में प्रयोग करता था। इन बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के कुल 80 पुलिस थाना एवं साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है। विकास चंद्राकर के स्वयं की 10 से अधिक बैंक खातों, XUV 700 गाड़ी की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपियों को दिनांक 29/7/24 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments