Sunday, August 31, 2025
Homeबस्तरशिक्षा शेरनी का दूध के सामान है, जो जितना पीएगा, उतना दहडेगा...

शिक्षा शेरनी का दूध के सामान है, जो जितना पीएगा, उतना दहडेगा – ऋतु बघेल

0  डॉक्टर बनेगी नगरनार की बिटिया ऋतु बघेल 

(अर्जुन झा) नगरनार। शिक्षा अमृत और शेरनी के दूध के समान है। शिक्षा रूपी इस अमृत और शेरनी के दूध को जो जितना पीएगा, वह उतना ही तेज बुद्धि वाला बनेगा और सफलता की राह पर उतना ही तेज दौड़ेगा और दहाड़ेगा भी। यह कहना है नगरनार कस्बे की होनहार बिटिया ऋतु बघेल का। ऋतु का चयन एमबीबीएस कोर्स के लिए हुआ है। नीट में चयनित होकर ऋतु ने स्टील सिटी नगरनार और जगदलपुर ब्लॉक का गौरव बढ़ाया है। ऋतु नगरनार की पहली छात्रा है, जो डॉक्टर बनने जा रही है। नगरनार के नाटपारा निवासी पूर्व सरपंच लैखन बघेल एवं श्रीमती इंदु बघेल की बेटी ऋतु बघेल ने हायर सेकंडरी एजुकेशन के बाद नेशनल इलेजिलीबिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (नीट) के जरिए यह शानदार कामयाबी हासिल की है। ग्राम नगरनार नाटपारा की बेटी ऋतु बघेल देश की सर्वोच्च प्रतियोगी परीक्षा नीट क्वालीफाई करने वाली बघेल परिवार की पहली स्टूडेंट है। स्टेट लेवल पर नीट में ऋतु की रैंक 3474वीं और कैटेगरी में रैंक 123वीं है। ऋतु बघेल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में एमबीबीएस कोर्स करने के लिए सिलेक्ट हुई है। संवाददाता से चर्चा करते हुए ऋतु बघेल ने कहा कि मेहनत करने वाले विद्यार्थियों पर मां सरस्वती अपनी विशेष कृपा बरसाती हैं। और फिर शिक्षा तो वह अमृत और शेरनी का दूध है, जिसे जो जितना ज्यादा ग्रहण करेगा वह उतना ही कुशाग्र एवं तेज बुद्धि वाला बनेगा तथा शेरनी के बच्चे की तरह कामयाबी के पथ पर दहाड़ते हुए तेजी से दौड़ेगा। प्राथमिक स्तर से प्रतिभाशाली रही ऋतु बघेल बताती है – मम्मी पापा ने मुझे पढ़ाई के अनुकूल माहौल दिया, हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई, मेरी देखभाल एक बेटे की तरह की है। मैं उनके हर सपने को पूरा करूंगी वहीं दूसरी ओर ऋतु की इस कामयाबी से बघेल परिवार के साथ ही पूरे नगरनार कस्बे में खुशी की लहर फैल गई है।उसके घर में जश्न का माहौल है, मिठाईयां बंट रही हैं, लोग ऋतु को बधाई देने उसके घर पहुंच रहे हैं। आज भाजपा महिला मोर्चा की नगरनार मंडल अध्यक्ष गीता मिश्रा लैखन बघेल के घर पहुंची। वहां उन्होंने ऋतु को गुलदस्ता भेंटकर और मुंह मीठा कराकर उसका सम्मान किया तथा बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गीता मिश्रा ने लैखन बघेल और इंदु बघेल को भी बधाई दी। भाजपा नेता रमेश मिश्रा, डमरू कश्यप, वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन झा समेत अनेक लोगों ने ऋतु बघेल को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ज्ञातव्य है कि नगरनार की भाजपा नेत्री गीता मिश्रा होनहार बेटियों और नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करती रहती हैं। राजनैतिक व्यस्तताओं के बीच भी वे बस्ती में घूम घूमकर लोगों संदेश देती रहती हैं कि बेटियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाएं, उन्हें हर तरह से काबिल बनाएं। जैसे ही गीता मिश्रा को पता चला कि ऋतु बघेल का चयन डॉक्टरी के कोर्स के लिए हुआ है, वे तुरंत लैखन बघेल के घर पहुंच गईं और ऋतु को गले लगाकर आशीर्वाद दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments