Tuesday, October 14, 2025
Homeअपराधराजधानी में अवैध शराब पर चला पुलिस - प्रशासन का रोड रोलर...

राजधानी में अवैध शराब पर चला पुलिस – प्रशासन का रोड रोलर…

रायपुर । राजधानी में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने की मिली। जहां 1 करोड़ 40 लाख की जब्त अवैध शराब पर पुलिस ने रोडरोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया है। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर माना थाना के कंपाउंड में पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत जब्त 33,532 लीटर अवैध शराब रोलर चलाया गया। इस दौरान एसएसपी संतोष सिंह, एडीएम देवेंद्र पटेल समेत पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि रायपुर पुलिस ने रायपुर क्षेत्र के थाना इलाकों में शराब तस्करों के खिलाफ बड़ एक्शन लिया था, जिसमें 33,532 लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त किया गया था। इसके बाद प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई करते हुये जब्त शराब की बोतलों पर रोडरोलर चलवाया।

जिला के सभी 31 थानों में जब्त 33534 लीटर शराब जिसमें 12351 लीटर देशी, 17351 लीटर विदेशी 3394 लीटर महुआ शराब, 459 लीटर बीयर आबकारी अधिनियम में निहित प्रवधान के अंतर्गत जिला दण्डाधिकारी द्वारा गठित कमेटी ने नष्टीकरण किया गया।।

यह भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ की पहचान मेडिकल ट्यूरिज्म के रूप में हो – श्याम बिहारी जायसवाल

उक्त कमेटी मे अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल, उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा, अति० पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू, थाना प्रभारी सिविल लााईन रोहित मालेकर, थाना प्रभारी मंदिर हसौद सचिन सिंह, थाना प्रभारी पुरानी बस्ती योगेश कश्यप की उपस्थिति में ये कार्रवाई की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments