Tuesday, July 1, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख की...

मुख्यमंत्री ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख की सहायता की घोषणा की

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार के लिए 10 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है। इसके साथ ही, मुकेश चंद्राकर के नाम से पत्रकार भवन का निर्माण भी किया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने बलरामपुर जिले के दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से की।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और मुकेश चंद्राकर की असमय मृत्यु से उनके परिवार को जो भी सहायता मिल सकती है, सरकार वह प्रदान करेगी।

ओबीसी आरक्षण पर कांग्रेस के आरोपों का किया जवाब

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस द्वारा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने को लेकर लगाए गए आरोपों पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के मामले में भ्रम फैला रही है। कोर्ट के आदेशानुसार ही सरकार ने आरक्षण लागू किया है और यदि विधानसभा में विधेयक पारित नहीं होता तो आरक्षण लागू नहीं होता।

संविधान के तहत आरक्षण की प्रक्रिया स्पष्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 33 जिले हैं, जिनमें से 16 जिले अधिसूचित क्षेत्र में आते हैं। इन क्षेत्रों के सभी अध्यक्ष पदों को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं, 33 में से 4 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने कहा, “क्या कांग्रेस के नेता संविधान को मानते हैं? संविधान के तहत ही आरक्षण की प्रक्रिया को लागू किया गया है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका इतिहास हमेशा आरक्षण के विरोध का रहा है और वे नहीं चाहते कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले।

यह भी पढ़े :- नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, भारी हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments