Wednesday, July 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने नामांकन से पहले मुख्यमंत्री से लिया...

रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने नामांकन से पहले मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद

रायपुर। नगर निगम रायपुर की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने आज अपने नामांकन से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भाजपा विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा और सुनील सोनी भी उपस्थित थे।

आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था, और मीनल चौबे ने अपने चुनावी सफर की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया। नगर निगम चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी, जबकि परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

भाजपा ने रायपुर से मीनल चौबे को महापौर पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। मीनल चौबे तीन बार पार्षद रह चुकी हैं और नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। भाजपा महिला मोर्चा में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए मीनल चौबे ने एक प्रभावशाली और तेजतर्रार नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

यह भी पढ़े :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें किया नमन

अब मीनल चौबे नगर निगम चुनाव में भाजपा की ओर से महापौर पद के लिए अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके नेतृत्व में भाजपा रायपुर में किस तरह की सफलता प्राप्त करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments