Saturday, August 30, 2025
Homeकवर्धाअवैध शराब पर पुलिस की करारी चोट, ₹1.95 लाख की खेप पकड़ी...

अवैध शराब पर पुलिस की करारी चोट, ₹1.95 लाख की खेप पकड़ी गई

कबीरधाम। जिले में अवैध शराब तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में चिल्फ़ी थाना पुलिस ने ग्राम बेंदा में छापेमारी कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी छोटेलाल धुर्वे (26 वर्ष), निवासी ग्राम बेंदा के घर पर दबिश दी। इस दौरान 40 पेटी (कुल 359.280 बल्क लीटर) अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1.95 लाख है।

जब्त की गई शराब में 20 पेटी (1000 नग) देशी प्लेन मदिरा, 10 पेटी (500 नग) जीनियस व्हिस्की, 2 पेटी (48 नग) पावर केन बियर, 2 पेटी (24 नग) पावर कुल बियर, 1 पेटी (48 नग) इम्पीरियल ब्लू, 1 पेटी (48 नग) मैजिक मोमेंट, 1 बोरी (100 नग) मैकडावल नं.01 रम और 1 बोरी (81 नग) देशी प्लेन शराब शामिल है।

आरोपी छोटेलाल धुर्वे के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments