Tuesday, October 14, 2025
Homeउप मुख्यमंत्रीउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जीएसटी बचत उत्सव पर व्यापारियों से की...

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जीएसटी बचत उत्सव पर व्यापारियों से की चर्चा, मुंह मीठा कर दी बधाई

० जीएसटी के दो नए स्लैब के ऐतिहासिक फैसले से बाजार में भारी उत्साह, उपभोक्ता कर रहे जमकर खरीदारी : उप मुख्यमंत्री अरुण साव० त्योहारों में खरीदी करने लोगों ने की थी बचत, लेकिन पीएम मोदी जी के जीएसटी फैसले से बचत पर भी बचत हो रही है : डिप्टी सीएम अरुण साव

बिलासपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज बिलासपुर शहर के व्यापारियों से जीएसटी बचत उत्सव पर आत्मीय चर्चा कर मुंह मीठा कराया। इस दौरान व्यापारियों ने श्री साव को बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी के दो नए स्लैब करने के ऐतिहासिक फैसले से बाजार में भारी उत्साह का माहौल है। व्यापारी वर्ग ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को बड़े पैमाने पर राहत और छूट मिल रही है। इससे बाजार में रौनक लौट आई है और उपभोक्ताओं का भरोसा भी और मजबूत हुआ है।

व्यापारियों ने बताया कि उत्सव के पहले ही दिन उपभोक्ताओं ने जमकर खरीदारी की। हजारों कारों की बिक्री दर्ज की गई, वहीं सीमेंट, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी में भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। कई उत्पादों की वेटिंग लिस्ट है। लोगों ने त्योहार में खरीददारी करने बचत की थी, लेकिन जीएसटी के फैसले से लोगों की बचत पर भी बचत हो रही है।

श्री साव ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिये गए जीएसटी का निर्णय आजाद भारत का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म है, जिसका सीधा लाभ 140 करोड़ देशवासियों को मिल रहा है। पहले टैक्स से जुड़े इतने बड़े सुधार कभी नहीं हुए थे। इसी क्रम में व्यापारी पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से आग्रह किया गया कि वे जीएसटी बचत उत्सव के नए स्लैब की छूट का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं।

श्री साव ने कहा कि, मोदी सरकार के 11 वर्षों में देश ने उल्लेखनीय तरक्की की है। जीएसटी से देश का राजस्व बढ़ा है और अर्थव्यवस्था मजबूत हुई। भारत आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। ईमानदारी और पारदर्शिता की इसी नीति के बीच 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए, 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बने, आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिली और देशभर में एम्स, मेडिकल कॉलेज तथा राष्ट्रीय संस्थान स्थापित किए गए। बता दें कि, व्यापारियों को वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने भी संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments