रायपुर। मीतान फाउंडेशन द्वारा शनिवार को गवर्नमेंट ब्लाइंड एंड डैफ स्कूल, मठपुरैना में विशेष सामाजिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की टीम ने विद्यालय की बालिकाओं को उपयोगी सामग्री से युक्त हेम्पर बैग वितरित किए और उन्हें शिक्षा के महत्व, आत्मनिर्भरता तथा आत्मविश्वास के विषय में प्रेरक मार्गदर्शन दिया।
फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दृष्टिबाधित और श्रवणबाधित बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना तथा शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनने का संदेश देना है। उन्होंने बालिकाओं को यह प्रेरणा दी कि मजबूत इच्छाशक्ति से कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती।
मीतान फाउंडेशन की टीम ने बच्चों के साथ समय बिताया, उनकी भावनाओं को समझा और उन्हें समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रशासन ने मीतान फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी सामाजिक पहलें समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और विशेष बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करती हैं।
मीतान फाउंडेशन ने भविष्य में भी इसी प्रकार के जनसेवा और शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।