बीजापुर। जिले में नक्सलियों द्वारा जंगल में लगाए गए प्रेशर IED (Improvised Explosive Device) के धमाके में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना दोपहर उसूर ब्लॉक के इल्मीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लंकापल्ली के जंगलों में हुई।
जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय राजू मोडियाम, पिता मुन्नी मोडियाम, जंगल से लकड़ी लाने गए थे। इसी दौरान उनका पैर जमीन में छिपे प्रेशर IED पर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके में राजू के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई।
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने घायल राजू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए और इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए IED के कारण निर्दोष ग्रामीण घायल होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

