रायपुर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि आज छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जो चुनावी माहौल बना है, इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दी गई सहायता प्रमुख वजह है। श्री ठाकुर ने कहा कि एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ को दिए जा रहे हैं। इसी प्रकार धान की खरीदी के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि उपलब्ध कराई गई है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने देशभर के आदिवासियों के सम्मान के लिए विशेषकर छत्तीसगढ़ में जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ साथ आदिवासी भाई-बहनों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं।
केंद्र में सरकार के दौरान आदिवासी कल्याण के लिए… pic.twitter.com/43idYULy2p
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 20, 2023
अब छत्तीसगढ़ की जनता माफियाओं की सरकार से मुक्ति चाहती है
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शुक्रवार को रायपुर पहुँचने के बाद विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण की क्षुद्र मानसिकता से ग्रस्त है और छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार के सांप्रदायिक तुष्टीकरण से त्रस्त है।
भूपेश सरकार तुष्टीकरण की क्षुद्र मानसिकता से ग्रस्त और छत्तीसगढ़ की जनता सांप्रदायिक तुष्टीकरण से त्रस्त : अनुराग सिंह ठाकुर
श्री ठाकुर ने दो टूक कहा कि देश भर में सबसे भ्रष्ट सरकार की बात करें तो वह छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार है। ये ‘खाऊ’ सरकार दिल्ली के अपने ‘खानदानी’ नेताओं के लिए एटीएम (ऑल टाइम मनी) बन गई है। छत्तीसगढ़ में तो कहा जाता है कि ‘भू-पे’ करो। इस ‘भू-पे’ का साफ मतलब है कि कांग्रेस की तिजोरी छत्तीसगढ़ में किए जा रहे भ्रष्टाचार के पैसे से भरी जा रही है; चाहे वह खनन माफिया हो या शराब माफिया हो, तबादला माफिया हो, रेत माफिया हो। अब छत्तीसगढ़ की जनता इन माफियाओं की सरकार से मुक्ति पाना चाहती है।
यह भी पढ़ें :- ED की कार्यवाही BJP की चुनावी रणनीति का हिस्सा – कांग्रेस
विदित रहे, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शुक्रवार को रायपुर पहुँचने के बाद भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के नामांकन पत्र दाखिले के लिए आयोजित रैली में शामिल हुए।