अजय श्रीवास्तव /रायपुर| शासन के निर्देश और प्रदेश पुलिस के द्वारा बनाई गई , नशे का कारोबार करने वाले तस्करों पर कड़ाई से कार्यवाही के लिए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट का गठन किया गया है। लगातार प्रदेश पुलिस नशीले पदार्थों को के तस्करों को मादक पदार्थों सहित गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है। लेकिन जमानत पर बाहर आने वाले कुछ दिनों बाद फिर से इसी कारोबार में संलिप्त हो जाते है।
पुलिस लगातार अवैध रूप से शराब,गांजा, कोकिन, चरस, अफीम सहित अन्य मादक पदार्थों के तस्करों पर करती आ रही है, प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पुलिस ने लगातार जांच में तेजी ला दी है। जिसमें रोजाना प्रदेश में मतदाताओं को ललचाने के लिए तरह तरह के सामानों एवं रुपयों की चोरी छुपे सप्लाई को रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी चैकिंग के दौरान रायपुर में कल देर रात एक अंतर-राज्यीय गांजा तस्कर पुलिस के शिकंजे में आ गया है। उड़ीसा से रेल से आया एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजे सहित पकड़ में आ गया। रेलवे स्टेशन के पास गुरुद्वारा के पास उड़ीसा का आरोपी पकड़ा गया।
जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 1 लाख 50 हजार रुपए कीमत का 15 किलो 300 ग्राम गांजा कर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में नारकोटिक एक्ट की धारा 20 बी के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आज उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा
गिरफ्तार आरोपी —
भीमा नाईक पिता श्रीधर नाईक उम्र 53 साल निवासी बिजिरगुडा थाना व जिला नवरंगपुर उड़ीसा।