Friday, July 4, 2025
Homeअपराधस्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या व रात्रि पर रायपुर पुलिस द्वारा सघन...

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या व रात्रि पर रायपुर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अनेक आये जांच की चपेट में…

रायपुर। देर रात रायपुर पुलिस अचानक एक्टिव हुई । कारण था आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर के शहर में कानून व सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से स्वतंत्र दिवस के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रतनलाल डांगी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों सहित समस्त ट्रैफिक स्टाफ को रायपुर शहर के कुल 8 स्थानों पर ट्रैफिक पॉइंट लगाकर सभी वाहनों की सघन चेकिंग की गई । इस दौरान ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध चलाए जा रहे वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई । ड्रंकन ड्राइविंग (शराब के नशे में वाहन) चलाने वालों के विरुद्ध अभी ब्रेथ एनालाईजार से परीक्षण कर अब तक 30 से अधिक वाहन चालकों पर धारा 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही की गयी है।

यह भी पढ़े :- जो स्वांतः सुखाय और जनहित में लिखते हैं उन्हें नियमित लिखना चाहिए : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

दौरान नियम विरुद्ध चल रहे हैं लगभग 100 से अधिक वाहनों चलानी कार्यवाही कर समन्स शुल्क वसूले गए हैं साथ ही कुछ ओवरलोड व पटाखा साइलेंसर वाले बुलेट पर अग्रिम कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय में पेश किये जाने हेतु प्रकरण तैयार किया गया है।कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments