अजय श्रीवास्तव /बीजापुर -रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले कुछ दिनों से लगातार सड़कों पर चलने वाले वाहनों पर नक्सलियों के द्वारा आगजनिक की वारदात की दूसरी घटना फिर बस्तर से सामने आई है इस बार नक्सलियों ने यात्री बस को अपना शिकार बनाया और एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
पिछली सरकार के हटते ही नई सरकार के गठन के पहले ही नक्सलियों ने अपने मनसूबे जाहिर कर दिए हैं। लगातार सुरक्षा बलों पर हमला करना सुरक्षा बलों की सर्चिंग पार्टी पर आईईडी से ब्लास्ट कर उन्हें नुकसान पहुंचाने वाले खिलौने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। नक्सली वारदात में अब तक दो जवान शहीद हुए हैं। इस बार उसूर ब्लॉक में 2 बसों को नक्सलियो ने की आगजनी।
यह भी पढ़ें :- भारतीय किसान संघ ने किया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आत्मीय अभिनंदन
बता दें की आवापल्ली से रायपुर रॉयल बस को दुगईगुड़ा सड़क में नक्सलियों ने आगजनी कर वारदात को अंजाम दिया दिया । वही दूसरी घटना में तिमापुर सड़क में दुर्गा मंदिर नजदीक में नक्सलियों ने कुशवाहा बस में भी आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है। आज नक्सलियों की इस घटना से रास्ते में चलने वाले वाहनों चालकों एवं सवारी वाहनों की सवारियों मैं दहशत साफ तौर से देखी जा सकती है। आज इस आगजनी की दुर्घटना में लगभग 50 लख रुपए के मूल्य की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई है। आज उसूर ब्लॉक में 2 घटनाओं को नक्सलियो अंजाम दिया है।