Tuesday, October 14, 2025
Homeमनोरंजनबॉक्स ऑफिस पर South Indian फिल्मों का दबदबा

बॉक्स ऑफिस पर South Indian फिल्मों का दबदबा

मुंबई । हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित फिल्मों में दक्षिण भारतीय (South Indian) फिल्मों की संख्या ज्यादा है, जिन्हें हिन्दी में भी प्रदर्शित किया गया है। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण भारतीय फिल्मों का दबदबा है। इन्हीं में एक फिल्म अभिनेता धनुष की कैप्टन मिलर है।

बॉक्स ऑफिस पर South Indian फिल्मों की संख्या ज्यादा

12 जनवरी को उनकी फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ रिलीज हुई और पहले ही दिन फिल्म ने 8 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया। मूवी लवर्स को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। ओपनिंग डे की कमाई को लेकर जो शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं उनके मुताबिक South Indian फिल्म ने कुल 8.65 करोड़ का बिजनेस किया है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म की तमिल में 40.99 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही। हिंदी में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 6.92प्रतिशत रही और कन्नड़ में ‘कैप्टन मिलर’ की ऑक्यूपेंसी 7.92प्रतिशत रही। पोंगल के बीच रिलीज इस फिल्म पर त्योहार का असर नहीं पड़ा।

यह भी पढ़ें : मानसिक दृढ़ता और संकल्प का भी परीक्षण करती है बॉडी बिल्डिंग : मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

‘कैप्टन मिलर’ की टक्कर शिवकार्तिकेयन की साई-फाई एडवेंचर, ‘अयालान’ के साथ थी। हालांकि धनुष की फिल्म पर इसका असर नहीं पड़ा। ‘अलायन’ ने 4 करोड़ से ओपनिंग की, जबकि South Indian की धनुष की फिल्म ने दोगुने से अधिक का बिजनेस किया है। भले ही ‘कैप्टन मिलर’ ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन यह धनुष की आखिरी फिल्म ‘वाथी’ की शुरुआत को मात देने में असफल रही।

वही बता दें की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘वाथी’ ने तमिल और तेलुगु भाषाओं से 9.7 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ को 50 करोड़ रुपये में बनाकर तैयार किया गया है। धनुष की ये फिल्म बड़ी हिट साबित होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments