Sunday, August 31, 2025
Homeराजनीतिभाजपा ने बांटी दीपक की सामग्री, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर...

भाजपा ने बांटी दीपक की सामग्री, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर रायपुर में दीपोत्सव की तैयारी

रायपुर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे देश में उत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर है भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मंदिर से जुड़े विभिन्न आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी ले रहे हैं इसी संदर्भ रायपुर जिला भाजपा द्वारा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में आज राजधानी रायपुर के हृदय स्थल पर जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आम जनता को सर्वप्रथम भगवा ध्वज वितरण किया गया एवं साथ ही हर घर दीपावली की तर्ज पर दीपक जलाने हेतु दीपक की सामग्री वितरण किया गया।

भाजपा का हर नेता और कार्यकर्ता हर्षोल्लास से ओतप्रोत

बता दे की एक डब्बे के अंदर 5 मिट्टी के दीपक , तेल एवं बाती भरकर उसका वितरण किया गया तत्पश्चात भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जहां रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी , सरगुजा प्रभारी संजय श्रीवास्तव , प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा की उपस्थिति में दीपक सामग्री वितरण की गई राम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से जुड़े समस्त कार्यक्रम में भाजपा का हर नेता और कार्यकर्ता हर्षोल्लास से ओतप्रोत होकर जन भागीदारी के साथ विभिन्न आयोजनों में हिस्सा ले रहे हैं जिसमे मंदिर प्रांगण स्वछता अभियान , दीपोत्सव हेतु सामग्री वितरण , प्रभात फेरी , भजन कीर्तन का आयोजन प्रमुखता से शामिल है आम जन मानस भी राम मंदिर संबंधित आयोजनों में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी दे रहा है ।

लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने कहा की यह अद्भुत अवसर हम सभी को सौभाग्य से मिला है राम काज में हर भारतीय को अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए जिस प्रकार रामायण में गिलहरी के योगदान की भी महत्ता है उसी तरह मंदिर निर्माण से संबंधित प्रत्येक योगदान कालांतर तक याद रखा जायेगा ।

यह भी पढ़ें :- प्रश्नों में बहुत ताकत होती है, ये लोकतंत्र की आत्मा है : अजय चंद्राकर

इस अवसर पर रायपुर शहर जिला अध्यक्ष ने कहा की रायपुर शहर ही नही अपितु पूरे देश में 22 जनवरी को दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा हर घर दीपक जलाए जाएंगे जिस हेतु हमारे द्वारा आम जनमानस के बीच पहुंचकर दीपक की सामग्री वितरित की गई इस दौरान जनता का जुड़ाव और प्रतिसाद अतुलनीय था इस ऐतिहासिक पर्व में हर सनातनी अपनी भागीदारी दे रहा है ।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित निर्मित प्रकल्प श्री राम मंदिर दर्शन प्रकल्प के जिला संयोजक आशु चंद्रवंशी ने कहा की विभिन्न कार्यक्रमों के उपलक्ष में अनवरत जनता के बीच जाना होता रहा और जनता द्वारा मिल रहे स्नेह और भाव को देखकर हम स्वयं भी भाव विभोर हैं पूरे सप्ताह हमने मंडल अध्यक्षों के सहयोग से लगभग 250 मंदिरों में सफलता पूर्वक स्वच्छता अभियान चलाया जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया सहित विभिन्न मंत्रियों एवं प्रदेश के नेताओं ने श्रम दान किया ।

रायपुर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक में दीपक सामग्री वितरण कार्यक्रम में विशेष रूप से रायपुर सांसद सुनील सोनी , प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा , प्रदेश प्रवक्ता नलीनेश ठोकने, जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, राजीव अग्रवाल,रमेश सिंह ठाकुर, सत्यम दुवा, शैलेंद्री परगनिया, मनीषा चंद्राकर, गोपी साहू, अकबर अली, हरीश सिंह ठाकुर, सोनू सलूजा, अमित मैशरी, राहुल राय, वंदना राठौड़, गज्जू साहू, अनूप खेलकर, अर्पित सूर्यवंशी, अनीता महानंद, वर्धमान सुराना, राम प्रजापति, अश्वनी विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम देवांगन, सतीश छुगानी सहित जिला भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments